दीप जलाकर आचार्य विद्यासागर जी को दी श्रद्धांजलि

Support us By Sharing

दीप जलाकर आचार्य विद्यासागर जी को दी श्रद्धांजलि

भक्तांबर दीप महाअर्चना का हो रहा है प्रतिदिन आयोजन

गंगापुर सिटी 20 फरवरी। युग दृष्टा, ब्रह्मांड के देवता, संत शिरोमणि दिगंबर जैन आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के 18 फरवरी रविवार को हुए समाधि मरण के बाद गत दिवस रविवार को दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी में सैकड़ो श्रृध्दालुओ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की छायाचित्र के समक्ष विनयांजलि स्वरूप दीप जलाए।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल ने बताया कि पूरे देश में रविवार को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए विनयांजली कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में गंगापुर सिटी दिगंबर जैन मंदिर रसिया जी में 11 फरवरी से लगातार भक्तांबर दीप महा अर्चना का आयोजन हो रहा है।अब जैन श्रद्धालु आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की भव्यआत्मा को शीघ्र सिद्ध पद प्राप्त हो की कामना के लिए दिगंबर जैन मंदिर नसिंया जी में प्रतिदिन 48 दीपों से रिद्धि सिद्धि मित्रों के साथ भक्तांबर दीप महा अर्चना का आयोजन कर रहे है।


कार्यक्रम के संयोजक के के जैन एवं नरेंद्र जैन नृपत्या ने बताया कि आचार्य मानतुंग द्वारा संस्कृत लिखित भक्तामर स्त्रोत के 48 काव्यो के संस्कृत में उच्चारण के बाद रिद्धि सिद्धि मित्रों के साथ जिनेंद्र भगवान के समक्ष एक-एक करके श्रद्धालुओं द्वारा 48 दीपक जलाकर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के प्रति श्रद्धालु अपनी विन्यांजलि दे रहे हैं साथ ही जिनेंद्र भगवान से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की आत्मा को जल्दी से जल्दी सिद्धालय में सिद्ध पद प्राप्त हो की कामना के लिये प्रार्थना कर रहे हैं। भक्तामर दीप महार्चना के आयोजन में जैन धर्माबलंबी बढकर भाग ले रहे हैं।
गत दिवस रविवार को भक्तांबर दीप महाअर्चना के लाभार्थी परिवार नितिन निकिता जैन लुहडिया ने इस कार्यक्रम की आचार्य श्री की छाया चित्र के समक्ष दीप जलाकर विधिवत शुरुआत की।
इस अबसर पर दिंगबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल देवेंद्र जैन पांड्या सुमेर जैन ज्ञानेंद्र जैन नरेंद्र जैन नृपत्या के के जैन निलेश जैन देवेंद्र जैन, डा पीसी सेठी ,राजेंद्र गंगवाल मनोज जैन माया जैन मंगल जैन मनीष, भक्ति, अनुराग जैन रमेश जैन सोनी अनिल कुमार जैन रेलवे अधिकारी पंकज जैन पांड्या रुचि जैन मनोज जैन मनीष जैन योगेंद्र जैन मोहनलाल जैन नीता जैन भावना जैन जैन मधु पांड्या प्रिया जैन चारुल जैन शशि सोनी रेखा पांड्या प्रीति सोनी नीरा गंगवाल वीरेंद्र जैन मंगल जैन प्रेमचंद जैन महेंद्र जैन वर्धमान स्कूल सुभाष सौगानी त्रिशला सोगानी राजेन्द्र गंगवाल पारस जैन विनोद जैन हार्दिक पांड्या मोनिका जैन सहित दर्जनों जैन बंधु उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *