आचार्य विरागसागरजी को विनयांजलि अर्पित की


सवाई मधोपुर 4 जुलाई। राष्ट्रसंत, बुंदेलखंड केसरी, दिगंबर जैनाचार्य 108 विरागसागरजी महामुनिराज की गुरुवार को जालना (महाराष्ट्र) के समीप सिंदखेड़ा राजा रोड स्थित देवमूर्ति ग्राम में सल्लेखना पूर्वक समाधि हो जाने पर समाज में शोक व्याप्त हो गया।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि आलनपुर स्थित दिगंबर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसिया में नेमिनाथ सोशल ग्रुप के सदस्यो ने भावुकतापूर्ण वातावरण के बीच मुनिराज का गुणानुवाद कर भावपूर्ण विनयांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उनकी आत्मशांति के लिए पंडित अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में जिनेंद्र देव से उनकी सद्गति की विनयपूर्वक प्रार्थना की गई।


यह भी पढ़ें :  जिस समाज में शिक्षा और चिकित्सा है वही समाज उन्नति की ओर बढ़ेगा: रामपाल सोनी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now