डाॅ. अम्बेडकर को दी आदरांजलि
लाखेरी 6 दिसम्बर। अम्बेडकर कल्याण परिषद के तत्वाधान में 6 दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर पार्क लाखेरी में भीम अनुयायियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामनिवास मीणा ने की।
इस अवसर पर रामशंकर बड़ोदिया, बाबूलाल मेहरा, बनवारीलाल, चन्द्रमोहन, अमरसिंह बैरवा, पप्पू लाल मीणा, चैथमल बड़ोदिया, एडवोकेट विनाद बैरवा, अजय कुमार बैरवा, जगदीश मेहरा, जमील, सादिक पठान आदि सभी ने आदरांजली अर्पित् कर उनके विचारों पर सामाजिक जागरुकता को अपनाने का संकल्प लिया। सुनिता कर्णावत द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।