डाॅ. अम्बेडकर को दी आदरांजलि
लाखेरी 6 दिसम्बर। अम्बेडकर कल्याण परिषद के तत्वाधान में 6 दिसम्बर को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर पार्क लाखेरी में भीम अनुयायियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामनिवास मीणा ने की।
इस अवसर पर रामशंकर बड़ोदिया, बाबूलाल मेहरा, बनवारीलाल, चन्द्रमोहन, अमरसिंह बैरवा, पप्पू लाल मीणा, चैथमल बड़ोदिया, एडवोकेट विनाद बैरवा, अजय कुमार बैरवा, जगदीश मेहरा, जमील, सादिक पठान आदि सभी ने आदरांजली अर्पित् कर उनके विचारों पर सामाजिक जागरुकता को अपनाने का संकल्प लिया। सुनिता कर्णावत द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।