प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने नैनी स्थित स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह सभागार में कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों की शहादत को कोटिशः नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिह ने अपने दोनों हाथों में दीप प्रज्वलित कर कहा कि हिलोरे मार रही देशभक्ति भारतीय सेना के जाबाजों को अपने बलिदानियों के सम्मान में नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगी।इस अवसर पर हरमनजीत सिंह, दलजीत कौर,संजय स्टूडियो,सुमित, पप्पू गुप्ता,सत्यनारायण यादव, तूफानी लाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।