स्वर्गीय राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की‌


बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट को दी श्रद्धांजलि। “प्रेरणा दिवस” में किया याद।मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के देव धाम घाटा नैनवाड़ी में स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मोन रखकर अर्पित किए श्रद्धा सुमन। स्वर्गीय राजेश पायलट कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता थे उन्होंने गरीबों किसानों शोषितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी स्वर्गीय राजेश पायलट के पद चिन्हों पर चलने का आव्हान किया।इस दौरान श्री देवनारायण ट्रस्ट देवालय घाटा नैनवाड़ी के कोषाध्यक्ष मोहरपाल गुर्जर, ट्रस्ट महामंत्री रतिराम डोइ, रामसिंह खींची,मुकेश नेकाड़ी,केपी कसाना, जगदीश हरियाणा, किशन भोपा,जंसी लावडा, दयाराम, केदार, बाबुलाल आदी लोग मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  मन की बात कार्यक्रम के दौरान किया महिला उद्यमियों का सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now