बांसवाडा पंहुच महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि


बांसवाडा पंहुच महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष को दी श्रद्धांजलि

महासंघ परिवार का प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा है आपके साथ

बांसवाडा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद व्यास बांसवाडा गुरु कुंज काम्प्लेक्स पहुंचे।तथा राजथान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उदयपुर संभाग संगठन मंत्री गोपेश उपाध्याय एवं उनकी पत्नी रुचि उपाध्याय के सड़क दुर्घटना में निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया ।उन्होंने कहा कि गोपेश जी उपाध्याय के निधन से, कई लोगों ने अपना सबसे प्रशंसित सितारा खो दिया और कई लोगों ने अपना प्रिय बंधु,सखा खो दिया। वे सभी के प्रिय एवं दबंग व्यक्तित्व थे। उन्होंने कहा कि गोपेश जी ने शिक्षक समाज को अपने साहस और करुणा भाव से प्रेरित किया है। राष्‍ट्र के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने कार्यकर्ताओ को प्रेरित करने में उनका अमूल्य योगदान रहा है।उन्होंने कहा कि नियति को कोई टाल नहीं सकता किन्तु इस दुःखद क्षण में महासंघ परिवार का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके एवं परिवार के साथ खड़ा है।वह सर्वश्रेष्ठ संगठक , शिक्षक, वक्ता, बेहद ऊर्जावान और सबसे बढ़कर एक अच्छे और विनम्र इंसान थे। संगठन के प्रखर वक्ता एवं शालीनता के साथ दबंगता से शिक्षको का पक्ष रखने वाले महान शिक्षक व्यक्तिव रहे।वह ईमानदार व हँसमुख स्वभाव थे।धैर्य , साहस ,निष्ठा तथा सनातन धर्म, हिंदुत्व ,राष्ट्रप्रेम उनके रग रग में बसा था।उनमें हिंदुत्व, मातृभूमि,व राष्ट्र हित के प्रति चिंतन मौजूद रहा।धर्म के प्रति अट्टू श्रद्धा व विश्वास था। हमने अपना सबसे अच्छा कार्यकर्ता ,दोस्त तथा महासंघ परिवार का सदस्य खो दिया।साथ महासंघ जिला चित्तौड़गढ़ के संयुक्त मंत्री रतनलाल सोनी में मौजूद रहे। उधर प्रदेशाध्यक्ष श्री व्यास तलवाड़ा पहुंचे एवं इस हादसे में बहन दीपिका त्रिवेदी के परिवाजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल पंडया,गमीरचंद पाटीदार,महासंघ के प्रदेश मीडिया संयोजक आशीष त्रिवेदी,सतीश व्यास,पंकज मेहता,वनेश्वर गर्ग,लालजी पाटीदार,रमेश व्यास ,हरशेष जोशी,उपेंद्र त्रिवेदी,मयूर जोशी,प्रतीक उपाध्याय,यशवंत जोशी,दिनेश त्रिवेदी,केशव पंडया,हरीश जोशी,जितेंद्र पानेरी,प्रदीप पंचोरी,गजेंद्र तेली,देवेंद्र तेली,गेबिलाल बुनकर,शंकरलाल भगोरा,राजीव द्विवेदी आदि मौजूद रहे।उक्त जानकारी आशीष त्रिवेदी ने दी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now