पुलवामा हमले के शहीदों को जहाजपुर न्यायालय परिसर में दी श्रद्धांजलि


जहाजपुर|पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दोपहर न्यायालय परिसर में एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने शहीद जवानों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा और राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को याद किया। अधिवक्ताओं व न्यायालय कर्मियों ने देश की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और उनके शौर्य की सराहना की।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों का बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा और हम सबको राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस श्रद्धांजलि सभा में सभी ने एकजुट होकर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश सुनील कुमार जांगिड़, सहायक लोक अभियोजक देवेंद्र चुनरिया, हनुमान नगर थानाधिकारी गणेश राम, वरिष्ठ अधिवक्ता देवकीनंदन जोशी, कैलाश चंद्र बिरला, अमरचंद कांटिया, जगदीश चंद्र धाकड़, शशिकांत पत्रिया, ज़ाकिर हुसैन, सुशीला जैन, सुरेखा जोशी, बाबूलाल मीणा एवं न्यायालय कर्मचारी अधिवक्ता गण एवं पुलिसकर्मी और आमजन उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  कैलाश मण्डेला की पुस्तक 'हेली सुणजे ए' को इस वर्ष का 'ब्रज उर्मि अग्रवाल पद्य पुरस्कार' मिलेगा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now