राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों को किया नमन


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शहीदों को किया नमन

शाहपुरा, पेसवानी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जिले भर में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला मुख्यालय पर एसडीओ कार्यालय परिसर में जिला कलेक्टर श्री टीकम चन्द बोहरा की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। जिला कलक्टर सहितजनप्रतिनिधियों व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कर राष्ट्रपिता को नमन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री टीकमचन्द बोहरा व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार मीणा ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए जनहित में सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा राम धुन के साथ गांधी जी के प्रिय गीतों का गायन कर गांधीजी को याद किया

इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल , नगर परिषद कमिश्नर श्री मंत्री , ज़िला चिलित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम चावला सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे तथा गांधीवादी विचारक व गणमान्य लोग की भागीदारी रही। अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।


यह भी पढ़ें :  चौखला में 14 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now