तीर्थराज प्रयाग ऋषि महर्षियों की तपोभूमि है जहां विराजते हैं देवता-रामानुजाचार्य
प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग गुरुओं ,ऋषि महर्षियों की भूमि है यहां देवता विराजते हैं प्रयागराज के नायकों की आराधना के बगैर कोई कार्य पूर्ण नहीं होता।महर्षि भारद्वाज तीर्थ नायक हैं तीर्थराज प्रयागऔर तीर्थ नायकों को नमन करने के लिए जो आरती यहां की जा रही है उससे हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखना होगा उन्हें जिलाए रखना होगा। उक्त बातें जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीधराचार्य ने रविवार को महर्षि भारद्वाज की विशाल प्रतिमा के समक्ष आरती के उपरांत कहीं।तीर्थ नायकों को स्मरण करने के लिए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए प्रयागराज विद्वत परिषद के तत्वावधान में महर्षि भारद्वाज प्रतिमा स्थल पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य रूप से आरती की गई।कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में लाल बाबा वैदिक ब्राह्मण के अलावा रामनरेश पिंडीवाषा ,पूर्व आईजी लालजी शुक्ला ,वीरेन्द्र पाठक अनिल मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, प्रवीण मालवीय ,मनोज श्रीवास्तव, दिव्यांशु मेहता ,उदय शंकर तिवारी, दिलीप उपाध्याय सहित अनेक लोक शामिल रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।