आरती कर तीर्थराज प्रयाग व तीर्थनायकों को किया गया नमन


तीर्थराज प्रयाग ऋषि महर्षियों की तपोभूमि है जहां विराजते हैं देवता-रामानुजाचार्य

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग गुरुओं ,ऋषि महर्षियों की भूमि है यहां देवता विराजते हैं प्रयागराज के नायकों की आराधना के बगैर कोई कार्य पूर्ण नहीं होता।महर्षि भारद्वाज तीर्थ नायक हैं तीर्थराज प्रयागऔर तीर्थ नायकों को नमन करने के लिए जो आरती यहां की जा रही है उससे हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखना होगा उन्हें जिलाए रखना होगा। उक्त बातें जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीधराचार्य ने रविवार को महर्षि भारद्वाज की विशाल प्रतिमा के समक्ष आरती के उपरांत कहीं।तीर्थ नायकों को स्मरण करने के लिए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए प्रयागराज विद्वत परिषद के तत्वावधान में महर्षि भारद्वाज प्रतिमा स्थल पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य रूप से आरती की गई।कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रमोद शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में लाल बाबा वैदिक ब्राह्मण के अलावा रामनरेश पिंडीवाषा ,पूर्व आईजी लालजी शुक्ला ,वीरेन्द्र पाठक अनिल मिश्रा, आशुतोष शुक्ला, प्रवीण मालवीय ,मनोज श्रीवास्तव, दिव्यांशु मेहता ,उदय शंकर तिवारी, दिलीप उपाध्याय सहित अनेक लोक शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now