बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

Support us By Sharing

बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

सवाई माधोपुर 6 दिसम्बर। वतन फाउंडेशन की ओर से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मोइन खान ने बताया कि फाउंडेशन के कार्यालय जय हिंद लाइब्रेरी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुसैन आर्मी ने ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक भारतीय न्यायवादी, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया। हुसैन आर्मी ने कहा कि बाबा साहब ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के दलित, वंचित, हाशिए पर धकेले गए गरीब लोगों के लिए समानता, न्याय, समाज में समान भागीदारी के लिए लड़ाई लड़ी, जिनके पास कोई गरिमा, सम्मान, समानता, न्याय और समान भागीदारी के अवसर नहीं थे।
इस अवसर पर गणेश योगी, कुलदीप योगी, अरूज, सदील खान, आमिर, वाशिद, जुबेर, यश, आकाश, शोएब, हाशिम खान, सपना शर्मा, पूजा जाट, रश्मि मीणा सुनीता आदि सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing