प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भारती मीणा की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर भारती मीणा ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 1991 में गहरे संकट से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारा था। तब पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह ने इंडियन इकोनॉमी के उदारीकरण की घोषणा की थी। इस मौके पर शंकरगढ़ ब्लाक के समस्त कर्मचारी व तमाम लोग मौजूद रहे।