महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि के साथ किया नमन


महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि के साथ किया नमन

बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर वागड़ क्षत्रिय महासभा सदस्यो की ओर से महाराणा प्रताप सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर
पुष्पांजलि अर्पित की गई। तो वही गांधी मूर्ति स्थित राजपूत छात्रावास में भी वहां पढ़ने वाले युवाओं एवं क्षत्रिय समाजजन ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान नृपजीतसिंह सुरपुर, जयगिरिराजसिंह चौहान, कमलनारायणसिंह घलकीया, सज्जनसिंह बाई का गड़ा, मोहनसिंह ठिकरिया चंद्रावत, रामसिंह चौहान, मनोहरसिंह राणावत, गजराजसिंह कलिंजरा, लोकेद्रसिंह कोटडा, महेंद्रप्रतापसिंह, नीतूसिंह, लक्ष्यराजसिंह, अभयसिंह, हरेंद्रसिंह, मनदीप सिंह, दिग्पालसिंह, पैंथरराजसिंह, यशपालसिंह, महिपालसिंह, कृष्णप्रतापसिंह, महेंद्रप्रतापसिंह, युवराजसिंह मोजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  हेण्डपम्प के पास सीवरेज का रिसाव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now