फुले की 134 वीं पुण्यतिथि पर किए श्रद्धासुमन अर्पित


सवाई माधोपुर 28 नवम्बर। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप एवं सैनी(माली) समाज जिला सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में भैरू दरवाजे के पास स्थित फूले स्मारक पर महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका एवं फूले आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश नारायण सैनी की अध्यक्षता में उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। कैलाश नारायण सैनी ने बताया कि बहुत जल्द फूल दंपति स्मारक स्थल के सौंदर्य करण के लिए नगर परिषद सभापति से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर स्मारक स्थल परअधूरे पड़े सौंदर्य करण विकास कार्यों के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसी क्रम में हनुमान सिंह नरूका ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं समाज को शिक्षा के प्रति अग्रसर करने वाले महान समाज सुधारक के रूप में सत्यसोधक नामक ग्रंथ की स्थापना की। उनका यह भाव देखकर 1888 में उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई थी। देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने में ज्योतिराव फुले का किरदार अहम रहा है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शंकरलाल सैनी, संरक्षक विनोद कुमावत, सहसचिव योगहंस सैनी, सचिव राजेश सैनी, युवराज, मुकेश सैनी, प्रभुदयाल माली, शंकर सेकेट्री, सहित कई लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now