75 वें गणतंत्र दिवस पर शंकरगढ़ ब्लाक मुख्यालय में शान से लहराया तिरंगा

Support us By Sharing

75 वें गणतंत्र दिवस पर शंकरगढ़ ब्लाक मुख्यालय में शान से लहराया तिरंगा

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। अंचल भर में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ब्लॉक शंकरगढ़ मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी द्वारा ध्वजारोहणकर 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन हुआ। तिरंगे झंडे को सलाम करते हुए ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने सब के साथ संविधान के नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने कहा कि समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए लोगों को जोड़कर काम करने की जरूरत है तेज चलिए ना चलिए पर साथ जरूर चलिए समाज को जोड़ने का यत्न करते रहिए। आपस में असहमति भले ही हो पर एक दूसरे के राय का सम्मान करें और आगे बढ़ते रहें समाज में विवादों को कम करने के लिए काम में जुटे रहे। एडीओ पंचायत विजय राज सिंह ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को मंजूरी दी और इसी वजह से हर साल इस दिन संविधान दिवस मनाया जाता है। संविधान को मंजूरी मिलने के बाद आखिरकार 26 जनवरी 1950 को देश को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। और तब से लेकर अब तक हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय और एडीओ पंचायत विजय राज सिंह ने संगीतमय राष्ट्रीय गीतों से मौजूद लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर समस्त ग्राम विकास अधिकारी, समस्त एडीओ, समस्त ब्लॉक स्टाफ, थाना प्रभारी शंकरगढ़, पुलिस के जवान, तमाम प्रधान समेत गणमान्य गण मौजूद रहे।


Support us By Sharing