शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ लालाराम बेरवा के आह्वान पर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी के नेतृत्व में आज दिनांक 12.5.25 सोमवार को प्रातः 10:00 बजे सामूहिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो शाहपुरा के महलों के चौक से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति बाहरठ स्मारक पर समाप्त हुई एवं भारत माता की जय घोष एवं सैनिकों के सम्मान में नारे लगाते हुए यात्रा शहरवाशियो ने पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया एवं त्रिमूर्ति चोराये पर सभी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों की शौर्य एवं शक्ति को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा संपन्न की ।
इस यात्रा में शाहपुरा के सभापति रघुनंदन सोनी,कन्हैया लाल धाकड़ ,जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ,रमेश मारू, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत, महामंत्री महावीर सैनी, महामंत्री जितेंद्र पाराशर, महामंत्री सीताराम बेरवा, उपाध्यक्ष विट्ठल शर्मा ,भारत विकास परिषद अध्यक्ष पवन बांगड़,चंद्र प्रकाश चौधरी,डॉ जलदीप पथिक, बालाराम खारोल ,पार्षद मोहन गुर्जर ,स्वराज सिंह पुष्पेंद्र, राजू, अशोक छिपा, कमलेश धाकड़, प्रमोद छिपा ,गोपाल घूसर, शांतिलाल मामोडिया, राधेश्याम जीनगर, सत्यनारायण तोलम्बिया, भेरूलाल बोहरा, राजाराम पोरवाल, एडवोकेट जीवराज शर्मा, प्रहलाद कहार ,नवल सोनी, मनोज सोनी ,पप्पू कहार,महेंद्र जैन, नाथू कोली, युवा मोर्चा से चेतन वैष्णव,मुकेश माली, प्रतीक गुर्जर, ललित गुर्जर, अनिल बेरवा युवराज सिंह, महिला मोर्चा से शारदा सोनी, वैशाली पोरवाल, सोनाली पोरवाल, सुनीता बलाई, मिथिलेश कंवर, ममता कुमारी व प्रॉपर्टी संघ अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ,बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद से एवं नगर से सैकड़ो नगरवासी उपस्थित रहे।