डीग| ऑपरेशन सिंदूर एवं भारतीय सेनिकों के शौर्य व सम्मान में डीग – कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में तिरंगा यात्रा निकाली गयी जो ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर से प्रारम्भ होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होकर पुराना बस स्टेण्ड स्थित शहीद स्थल पहुँची जहाँ तिरंगा यात्रा में शामिल सभी ने शहीदों क़ो नमन किया और ऑपरेशन सिंदूर अभियान में शौर्य का प्रदर्शन करने वाले वीर सेनिकों के लिये जिंदाबाद के नारे लगाये ! इस दौरान रिटायर्ड सैनिक, सूबेदार, कर्नल, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित तिवारी शहर व ग्रामीण मंडलाध्यक्ष राकेश सिंह पर्व शहर मंडल अध्यक्ष अनिल एडवोकेट एवं भाजपा नेता लक्ष्मण राम शर्मा खेमचंद कोली मदन ताखा भावना गांधी ओमप्रकाश कौशिक प्रीति गर्ग तारा सिंह पवन खंडेलवाल सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ! वहीं इस दौरान विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि देश के वीर सपूतों और बलिदानियों क़ो सभी देशवासियो क़ो गर्व करना चाहिए जिनकी वजह से आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं इसके साथ ही सेना के शौर्य क़ो नमन करते हैं हैं जिन्होंने संकट की घड़ी में निर्भीक होकर दुश्मनों से डटकर मुकाबला कर अपने शौर्य तथा वीरता का अच्छा प्रदर्शन किया |