5100 मीटर की निकाली गई तिरंगा यात्रा
प्रयागराज। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के पावन अवसर पर जय महाकाल फाउंडेशन की तरफ से 5100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।यह तिरंगा यात्रा जसरा से तहसील बारा तक गई इस तिरंगा यात्रा को देश की आन बान और सौहार्द के लिए निकाला गया। जिसके लिए गांधी ने अपना संपूर्ण जीवन देश के लिए कुर्बांन कर दिया था उनके जन्मदिन पर खुशी में यात्रा निकाली गई। जयमहाकाल फाउंडेशन के तत्वाधान में निकाला गया यह तिरंगा यात्रा गाजे बजे के साथ निकाली गयी। हजारों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए भीड़ को देखते हुए घूरपुर थाना प्रभारी व बारा थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ तैनात रहे। किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इसको देखते हुए प्रशासन व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी।इस तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र मिश्रा नगरहा , विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशल्या नंद गिरी व गंगा धाम परिवार प्रमुख के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।तिरंगा यात्रा के संयोजक अरविंद कुमार दुबे, दीपु पाठक, अतुल गुप्ता, अंबुज त्रिपाठी एडवोकेट चंद्रमौली त्रिपाठी, कार्तिकेय मिश्रा ,गुड्डू सिंह, वीरेन दुबे ,जितेंद्र मालवीय, विराट द्विवेदी ,शिवम शुक्ला , आर डी द्विवेदी, लवलेश द्विवेदी,प्रवेश कुमार द्विवेदी आदि क्षेत्र के हजारों लोग इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित रहे।