देश कि एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का लिया संकल्प
गंगापुर सिटी। राष्ट्रभाव के विचार के साथ साथ कृत संकल्पित होकर भाजपा युवा मोर्चे के युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने उदेई मोड स्थित सर्किल पर तिरंगा ध्वज फहराया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पार्षद धन सिंह मावई विशेष रूप से सभी कार्यकर्ताओं व युवा साथियों का मार्गदर्शन करने व प्रोत्साहन करने हेतु उपस्थित रहे इस दौरान उन्होंने देश के गणतंत्र को समझाना व युवा पीढ़ी को संकल्पबद्ध होकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया ।इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चे के युवा नेता व पूर्व जिला सहसंयोजक नागेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि ‘भारतवर्ष का गणतंत्र 26 जनवरी 1949 को पूर्ण रूपेण साकार हुआ था तब से लेकर आज दिनांक तक भारतवर्ष अपनी सांस्कृतिक एकता सांप्रदायिकता व आत्मनिर्भरता के भाव के साथ इस विश्व में अपनी एक अनूठी छाप छोड़ता है जिसका उदाहरण है कि आज भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को वैश्विक नेता की उपाधि भी दी जा रही है इससे यह स्पष्ट है कि भारत आने वाले समय में पूरे विश्व पर अपना नेतृत्व अवश्य करेगा। इस हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केंद्रीय नेतृत्व में हमें बैठना होगा। इस दौरान कार्यक्रम के शुरुआत में ध्वजारोहण कर सभी के साथ सामूहिक राष्ट्रगान भी गाया।इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के युवा नेता व पूर्व जिला सहसंयोजक नागेश कुमार शर्मा, सत्येंद्र शर्मा ,गौरव शर्मा ,वीके पंडित, अभिलेश शाक्यवार ,अर्पित चतुर्वेदी, रवि शर्मा, आदित्य शाक्यवार ,रोहित सोनी कुलदीप चौबे, कुशलेश, अभिषेक सोनवाल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित रहे।