गंगापुर सिटी में होने जा रही ‘तिरंगा शौर्य यात्रा’


गंगापुर सिटी, 19 मई| पंकज शर्मा| ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के सम्मान में विधानसभा गंगापुर सिटी में होने जा रही ‘ तिरंगा शौर्य यात्रा’, जो हर देशभक्त के दिल में गर्व की लहर जगा देगी।इस यात्रा की तैयारियों को लेकर 20 मई को नई अनाज मंडी हनुमान जी मंदिर पर होने वाली में महत्वपूर्ण बैठक का निरीक्षण किया जिसमें सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।तिरंगा शौर्य यात्रा विधानसभा संयोजक शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि हमारे वीर जवानों को सम्मान देने का एक गौरवशाली अवसर है।आइए, मिलकर तिरंगे के नीचे एकजुट हों और दिखा दें कि देश के लिए हमारा प्रेम और सम्मान अमिट है।में शहर के समस्त शिक्षाविद्, व्यापारिवंधु, सामाजिक, धार्मिक संगठन, समस्त पदाधिकारी सहित नगरवासियों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवे। इस अवसर पर विजय गोयल, लक्ष्मी कुमार गोयल, गोविंद प्रसाद गुप्ता, विष्णु डगयाच, मोहन कुनकटा, प्रमोद मोदी, जितेन्द्र गोयल, वेदप्रकाश शर्मा सहित नई अनाज मंडी के व्यापारी उपस्थित रहे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now