नीले आसमान में शान से लहराया तिरंगा; पहले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया ने किया ध्वजारोहण

Support us By Sharing

नीले आसमान में शान से लहराया तिरंगा; पहले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया ने किया ध्वजारोहण

पहले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के साक्षी बने हजारों लोग; पूर्ण गरिमा और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 15 अगस्त। संपूर्ण देश में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसके अंतर्गत गंगापुर सिटी के जिला बनने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर शहर वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गंगापुर जिले की पहली जिला कलेक्टर डा. अंजलि राजोरिया रही। सर्वप्रथम जिला कलेक्टर डा. अंजलि राजोरिया ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने परेड का निरिक्षण कर मार्च की सलामी ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा ने की। कार्यक्रम में गंगापुर सिटी के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी वेशभूषा में व्यायाम और देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। जिला कलेक्टर डा. अंजलि राजोरिया ने अपने उद्बोधन में सभी शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह हमारा प्रथम जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का समारोह है और हम सभी इसे धूमधाम से मना रहे है सभी के दिलों में देशभक्ति का ज्वार देखने को मिल रहा है। जिला बनाने में सभी लोगों का योगदान है। लोगों की कई वर्षों से मांग चली आ रही थी कि गंगापुर सिटी जिला बने। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर गंगापुर सिटी जिले को आगे बढ़ाना है और इसमें सभी का योगदान जरुरी है।

परेड का निरिक्षण करते जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरीराम मीणा ने माननीय राज्यपाल द्वारा राज्य के नाम दिए गए सन्देश का पठन किया

कार्यक्रम के दौरान  गंगापुर सिटी के अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा ने माननीय राज्यपाल द्वारा राज्य के नाम दिए गए सन्देश को पढ़कर सुनाया और आये हुए सभी अधिकारीयों व शहर वासियों को पहले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी।

विधायक रामकेश मीणा बोले विकास की ओर अग्रसर गंगापुर सिटी जिला

गंगापुर सिटी विधायक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी।विधायक मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गंगापुर सिटी को जिला बनने में 74 वर्षों का समय लगा और गंगापुर सिटी को जिला बनाने में अब तक जो भी जन प्रतिनिधि रहें है। उनका सभी का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारी जिले की मांग पूरी हो गई है और गंगापुर जिला बनने के बाद हम सभी जिला स्तर पहला स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी जिला तो बन गया लेकिन अब गंगापुर सिटी को संभाग बनाने की मांग हमने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी हुई है और कहा कि हमारी सरकार के 5 साल बेमिसाल रहे है। गंगापुर में जबरदस्त विकास हुआ है, चाहे कोई भी क्षेत्र रहा हो। अब हम सभी को मिलकर गंगापुर के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने है।

 

इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर 33 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

सूचना सहायक मनीष कुमार मीना, सहायक प्रोग्रामर राहुल कुमार गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सहायक महेन्द्र शर्मा, कम्पाउण्डर रामावतार मीना, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार शर्मा, पशुधन सहायक नीरज कुमार बैरवा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश चंद शर्मा, भूपेश शर्मा, कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा, सफाई कर्मचारी प्रकाश, व्याख्याता सुल्तान सिंह मीना, प्रधानाचार्य भगवान सहाय गुप्ता, शारीरिक शिक्षक शफी मोहम्मद, अध्यापक अदील अहमद, पीजीटी अनूप सोनी, खेल महोत्सव समिति अध्यक्ष संगीता शर्मा, उप निदेशक योगेश शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना, सहायक कर्मचारी सुरेश चंद शर्मा, प्रवर्तन निरीक्षक मुनेश मीना, विकास अधिकारी डॉ. जगदीश गुर्जर, भू–अभिलेख निरीक्षक लक्ष्मीनारायण बैरवा, राज्य कर अधिकारी राजेन्द्र कुमार गौत्तम, सूचना सहायक मनीष कुमार गोयल

सम्मानित होने वाले पत्रकार एवं स्वयंसेवी

जिला प्रभारी महेश गुप्ता, क्राईम रिपोर्टर इकबाल गुड्डी, अध्यक्ष गंगापुर सिटी सेवा समिति, खेल महोत्सव समिति अध्यक्ष संगीता शर्मा, मनोज कुमार बैरवा

 

समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

मयंक टाटू एवं अनन्या गुप्ता

इस भव्य कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा, उप जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार मीणा, श्रीमती अनीता मीणा विडिओ, श्रीमती सीमा तहसीलदार, नरसी लाल आयुक्त नगर परिषद्, सभापति शिवरतन अग्रवाल, मंजू गुर्जर प्रधान गंगापुर सिटी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में प्रतिभागी एवं दर्शकगण उपस्थित रहे प्रशानिक अधिकारी कर्मचारी और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *