तिरंगा यात्रा निकाल किया सांसद आवास का घेराव,सौंपा ज्ञापन


शिक्षामित्रों की गुहार पहुंची सांसद के द्वार

प्रयागराज।रविवार को प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष वसीम अहमद की अगुवाई में जनपद के शिक्षामित्रों ने सांसद आवास का घेराव कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

सांसद प्रयागराज डा.रीता बहुगुणा जोशी एवम सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल के आवास पर सैकड़ों महिला व पुरुष शिक्षामित्रों के साथ छः सूत्रीय मांगपत्र देते हुए वसीम अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी की सभा मे वादा किया था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी मेरी है। इसलिए वादा पूरा करने की गुहार हम सब लगाने आये हैं। मुख्य रूप से समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह व 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सम्मानजनक वेतन/मानदेय देने सहित कुल 6 मांगे शामिल रहीं। दोनो सांसदों ने मांगों को सरकार तक पहुंचाकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। संरक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विगत 22 वर्षों से बेसिक शिक्षा में सेवा देने के बाद भी हम सब सरकार की उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि यदि समय रहते हमारी मांगें पूरी न हुई तो आगामी 9 अक्टूबर को शिक्षामित्र राजधानी लखनऊ में विधानसभा का घेराव करने को बाध्य होगा। तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से सुनील तिवारी,जनार्दन पाण्डेय,शरद मिश्रा,दशरथ भारती,प्रताप बहादुर सिंह,रीता पाण्डेय,आशा देवी,शारदा देवी, नाहिद,रीता शुक्ला,संगीता मिश्रा,विनय सिंह,सरोज सिंह यादव, महेंद्र पाण्डेय, सुमन्त भार्गव,कमलाकर सिंह,विजय प्रकाश सोनकर,वीरेंद्र यादव, राघवेंद्र सिंह,सिद्धराज सिंह, रंजीत यादव,हरिभान सिंह,अमर बहादुर सहित सैकड़ों महिला पुरुष शिक्षामित्र उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now