संघर्ष समिति ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन, मुख्यमंत्री से राजीव गांधी युवा मित्रों को बहला करने की मांग
नदबई, 28 फरवरी। नौकरी बहाल करने सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी में विरोध प्रदर्शन करते हुए बाइक रैली निकालने की सूचना पर जिला पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मुख्यमंत्री के पैतृक गांव का बॉर्डर सील कर दिया। साथ ही बाइक रैली को पहुंच रहे युवा मित्रों को हिरासत में ले लिया। हिरासत दौरान युवा मित्र संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष संजय मीणा ने राजीव गांधी युवा मित्रों की नौकरी बहाल करने सहित संविदा कैडर नियमतिकरण करने, मानदेय में बढोत्तरी करने व युवा मित्रों की भविष्य निधि सुनिश्चित करने की मांग करते हुए तहसीलदार कैलाश गौतम को ज्ञापन दिया। बाद में पुलिस वाहन से युवा मित्रों को आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग जगह छोडऩे पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि जयपुर शहीद स्मारक पर विगत ५३ दिन से राजीव गांधी युवा मित्रों का धरना प्रदर्शन होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने सुध नही ली। जिसके चलते युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी से बाइक रैली शुरु करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचने व बाद में मुख्यमंत्री के माता-पिता को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। लेकिन, अटारी पहुंचने से पहले ही पुलिस ने प्रदेशाध्यक्ष सहित तीन दर्जन से अधिक युवा मित्रों को हिरासत में ले लिया। बाद में पाबंद कर पुलिस वाहन से अलग-अलग जगह छोड़ा गया।