कुशलकोट में त्रिमेस का स्नेह मिलन सम्मेलन कुशलतापूर्वक संपन्न


कुशलकोट में त्रिमेस का स्नेह मिलन सम्मेलन कुशलतापूर्वक संपन्न

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की संभाग स्तरीय आठ चौखला वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं स्नेह मिलन सम्मेलन गांव कुशलकोट में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमे डायरेक्ट वॉलीबॉल की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब दिवडा बड़ा व उपविजेता टीम त्रिमेस मोटी बस्सी रही साथ ही इनडायरेक्ट की विजेता टीम इंटाली खेड़ा (उदयपुर) व उपविजेता आँजना रघुनंदन रही इसी के साथ वाद विवाद प्रतियोगिता में याशिता व नेहल प्रथम आंचल द्वितीय चयन तृतीय रहे और निबंध प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में भूमि व दिपमाला प्रथम जिनल, नेहल व शालिनी द्वितीय रहे । समारोह में अध्यक्षता द्वारिकप्रसाद जोशी मुख्य अतिथि अनिल पंड्या विशिष्ठ अतिथि दीपक त्रिवेदी ,दिनेश जोशी घीरजाशंकर उपाध्याय रवींद्र उपाध्याय कल्पेश उपाध्याय सुरेश उपाध्याय पीयूष पण्ड्या महेश भट्ट हेमंत जोशी रहे। जनरल रेफ़री मण्डल के जगदीश पण्ड्या शैलेंद्र शुक्ला जयेश जोशी अशोक पाठक दिलीप पण्ड्या ने मैच संपन्न करवाये। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष युवा मण्डल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचलन चोखला सचिव अशोक पण्ड्या ने किया।


यह भी पढ़ें :  सीएमएचओ ने सीएचसी सूरवाल का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now