त्रिनेत्र गणेश मार्ग खुला; श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन; सीएम ने दिए निर्देश, जायजा लेने पंहुचे खंडार विधायक गोठवाल 


सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क के मध्य स्थित त्रिनेत्र गणेश मार्ग को आखिरकार वन विभाग ने 9 दिन बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर से खोल दिया। वन विभाग के फॉरेस्टर योगेश शर्मा ने बताया कि इस बार वन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पैदल यात्रियों एवं दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर अभी भी रोक लगा रखी है और सिर्फ आरजे 25 नम्बर वाले चौपहिया वाहनों एवं टैक्सियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग खोलने के बाद आज खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल स्थानीय वनाधिकारियों के साथ रणथंभौर पहुंचे और इंतजामों का जायजा लिया।
रणथंभौर नेशनल पार्क में विगत 16 अप्रैल को टाइगर हमले में हुई एक 7 वर्षीय बालक की मौत के बाद वन विभाग द्वारा त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए 24 अप्रैल तक के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया था। त्रिनेत्र गणेश मार्ग बंद होने से दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मजबूरन रणथंभौर के प्रवेश द्वार पर ही ढोक लगाकर वापस लौटना पड़ रहा था। जिसे लेकर विगत दिनों श्रद्धालुओं व गणेश मंदिर से जुड़े लोगों द्वारा त्रिनेत्र गणेश मार्ग खोलने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आखिरकार आज वन विभाग ने विशेष सुरक्षा इंतजामों के साथ एक बार फिर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया।

यह भी पढ़ें :  झूमर बावड़ी अब दुल्हन की तरह तैयार: आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड होटल कैसल झूमर बावड़ी जीर्णोद्वार का आरटीडीसी अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

पूरे 9 दिन से बंद रणथंभौर नेशनल पार्क के मध्य स्थित त्रिनेत्र गणेश मार्ग को खोल दिया गया है। इसका जायजा लेने खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल पहुंचे

खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पैदल यात्री, दुपहिया वाहनों पर रोक लगाई गई है। विभाग द्वारा गणेश धाम से रणथम्भौर दुर्ग तक 30 टैक्सी लगाई गई है। शेरपुर हैलीपेड पर एक अस्थायी निशुल्क पार्किंग भी बनाई गई है। जिसमें सवाई माधोपुर से बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। जिसके बाद ही वे टैक्सी से त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों को जा सकेंगे।
वन विभाग द्वारा त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग के आसपास से झाड़ियों की भी सफाई की गई है। जिससे बाघ-बाघिन दूर से नजर आ सके। वहीं आरजे 25 के अलावा अन्य जिलों के वाहनों पर प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर सीसीएफ अनूप के आर का कहना है कि सवाई माधोपुर के लोग टाइगर बिहेवियर को जानते हैं। जबकि दूसरे जिलों से आने वाले श्रद्धालु बीच में रूक जाते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं। जिससे खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अन्य जिलों के श्रद्धालुओं के लिए ट्रैक्सी की व्यवस्था की गई है।
वन विभाग ने भले ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को खोल दिया गया है, लेकिन पैदल यात्रियों एवं दुपहिया वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। महज आर जे 25 नम्बर वाले निजी वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। दुपहिया वाहनों एवं अन्य वाहनों के लिए वन विभाग द्वारा शेरपुर हेलिपैड पर निशुल्क अस्थायी पार्किंग बनाई गई है। जहां से वन विभाग द्वारा करीब 30 टैक्सियों और कैंटर श्रद्धालुओं के लिए संचालित किए जा रहे हैं। जो शेरपुर हेलीपैड से रणथंभौर दुर्ग के प्रवेश द्वार तक संचालत किए जा रहे है। ताकि त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और कोई जनहानी नहीं हो। वहीं वन विभाग द्वारा रणथंभौर के मुख्य प्रवेश द्वार गणेश धाम से लेकर रणथंभौर दुर्ग तक के मार्ग से झाड़ियों को हटाया गया है ताकि टाइगर मूवमेंट पर दूर तक नजर रखी जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now