टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़ी केन्ट्रा गाडी, बचाव करने पर ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली सडक पर पलटी


राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहन पलटने से लगा जाम, करीब आधा घण्टा मशक्कत कर खुलवाया जाम

हादसे में नही हुआ कोई घायल, आगरा-जयपुर राजमार्ग पर गांव सेवला के समीप सड़क हादसा

नदबई।आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव सेवला के समीप रविवार सुबह करीब आठ बजे पहले, अचानक टायर फटने पर असंतुलित होकर केंट्रा गाडी व बाद में सड़क पर पलटी केंट्रा गाडी को बचाने की जुगत में पीछे  से आ रहा ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली  पलटने से हादसा हो गया। हालंाकि, इस दौरान किसी को चोट नही लगी। लेकिन, सडक के बीचों- बीच अचानक तीन वाहन पलटने से वाहनों का संचालन बाधित हो गया। सूचना पर लखनपुर थाना व डहरामोड चौकी पुलिस ने मशक्कत करते हुए जेसीबी की सहायता से वाहनों को हटाया। बाद में करीब आधा घण्टे बाद वाहनों का संचालन शुरु हुआ।
विभागीय सूत्रों की मानें तो मथुरा क्षेत्र के गांव नगला महादेव निवासी चालक, पवन राना पुत्र जगदीश राना, केंट्रा गाडी में सामान लेकर जयपुर से आ रहा। इसी दौरान सेवला मोड के समीप अचानक टायर फटने केंट्रा गाडी, डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। अचानक गाडी पलटने पर पीछे से आ रहा ट्रक व ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी केंट्रा गाडी को बचाने की जुगत में पलट गई। हालंाकि, हादसे में किसी चालक-परिचालक को चोट नही लगी। लेकिन, वाहनों के पलटने से सड़क पर जाम लग गई। बाद में पुलिस ने करीब आधा घण्टा मशक्कत कर, जेसीबी से वाहनों को हटाते हुए जाम खुलवाया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now