राजमार्ग पर पानी के टैंकर से भिड़ा ट्रक, ट्रक चालक घायल

Support us By Sharing

ट्रक चालक कोरियर का सामान लेकर जा रहा जयपुर से कलकत्ता, राजमार्ग पर लुलहारा के समीप हादसा

नदबई, 26 अक्टूबर।आगरा जयपुर राजमार्ग पर लुलहारा के समीप कोरियर सामान से भरा ट्रक असंतुलित होकर सडक किनारे पेडों में पानी दे रहे टैंकर से टकरा गया। जिसके चलते ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। डहरामोड पुलिस ने मौके पर पहुंच करीब आधा घण्टा मशक्कत कर चालक को केबिन से निकाला। बाद में पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उधर, हादसे के बाद वाहनों को आड़ा-तिरछा फंसने के चलते जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस के अनुसार यूपी इटावा निवासी ट्रक चालक नितिन कुमार अपने ट्रक में जयपुर से कोरियर का सामान लेकर कोलकाता जा रहा। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव लुलहारा के समीप सामने से आ रही निजी विद्यालय की बाल-वाहिनी को बचाने की जुगत में सडक किनारे पेडों में पानी दे रहे पानी टैंकर से ट्रक की भिड़न्त हो गई। जिसके चलते ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। बाद में पुलिस ने मशक्कत कर केबिन से घायल को निकालते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही, राजमार्ग पर वाहनों का संचालन शुरु कराया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

सडक हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल:- उधर, नदबई-जनूथर मार्ग पर गांव मांझी के समीप कुट्टी मशीन से भिडन्त होने के चलते बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। गांव मांझी निवासी मनोज सिंह पुत्र देशराज व विशाल पुत्र जनक सिंह अपनी बाइक पर नदबई आ रहे। इसी दौरान कड़बी कटाई दौरान धूल उडने के चलते बाइक असंतुलित होकर कुट्टी मशीन से टकरा गई। बाद में ग्रामीणों ने घायलों को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


Support us By Sharing