निर्माणाधीन सड़क के गड्ढो में पलटा ट्रक, बाल बाल बच्चे चालक परिचालक


निर्माणाधीन सड़क के गड्ढो में पलटा ट्रक, बाल बाल बच्चे चालक परिचालक, मार्ग अवरुद्ध

कामां- कामां क्षेत्र में कोसी मार्ग पर धिलावटी गांव में सिंचाई सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार की लापरवाही उसे समय भारी पड़ गई जब घने कौहरे के बीच अधूरी पड़ी सड़क पर हो रहे गड्ढे के चलते पत्थर की गिट्टियों से भरा ट्रक पलट गया
हादसे में के चालक पर चालक घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के हथीन थाना क्षेत्र निवासी चालक अरसद मेव व परिचालक नसीम मेव ट्रक में गिट्टियां भरकर यूपी की ओर जा रहे थे इसी दौरान गांव धिलावटी में निर्माणाधीन सड़क के लिए खोदे हुए गड्ढे में ट्रक पलट गया हादसे मे चालक व परिचालक घायल हो गए सड़क पर गिट्टियां फैलने से मार्ग अवरुद्ध हो गया ग्रामीणों ने कडी मशक्कत कर जेसीबी की सहायता से गिट्टियों को सड़क से हटाया तब जाकर मार्ग शुरू हुआ|
फोटो -हादसे के बाद सड़क से गिट्टियां हटाते ग्रामीण


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now