बयाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन बने दुर्घटनाओं के सबब, स्टेट हाईवे पर पलटा ट्रक
बयाना 29 जुलाई। बयाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मोटर वाहन दुर्घटनाओं के सबब बने हुए हैं। बयाना के स्टेट हाईवे पर सड़क सुरक्षा नियम व परिवहन विभाग के नियमों की भी परवाह ना करते हुए कई वाहन चालक ओवरलोड भरे मोटर वाहनों को सड़कों पर दौड़ाते देखे जाते हैं ।जिनमें खासतौर से अवैध खनन सामग्री से ओवरलोड भरे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉलियों की तो बयाना के स्टेट हाईवे पर कई बार लम्बी कतारें लगी देखी जाती हैं। आज शाम को भी बयाना हिंडौन स्टेट हाईवे पर गांव सिकंदरा के पास ऐसा ही एक तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। यह तो गनीमत रही कि इस दौरान वहां अन्य कोई वाहन या लोगों का आवागमन नहीं था और यह रोड खाली था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक व परिचालक को सामूहिक प्रयास कर सुरक्षित बाहर निकाला। और हादसे की सूचना पुलिस को भी दी।