सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही-राजेश तिवारी


प्रयागराज|सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ सेक्टर संयोजक अयोध्या कोरांव के मनी राम शुक्ला से अयोध्या बाजार में मिलने पर कही।ज्ञातव्य कराते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ सेक्टर संयोजक अयोध्या कोरांव के मनी राम शुक्ला अपने अयोध्या-कोरांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें कोरांव बाजार से अयोध्या बाजार तक जन-जन लोग भलीभाँति जानते व पहचानते हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने यह स्पष्ट कराया कि श्री शुक्ला से उनका घरेलू नाता है और जिला मंत्री इन्हें अपने बड़े भाई के रूप में मानते हैं।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान-दीप में वर्णित किया कि चाहे जो भी युग हो मनुष्य को कभी भी सत्य का मार्ग नही छोड़ना चाहिए।मानव जीवन का मूल अर्थ ही केवल सत्य एवं न्याय पर ही स्थिर है अन्यथा मनुष्य एवं अन्य प्राणियों में कोई अन्तर नही है।सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलकर ही मनुष्य अपने वास्तविक मनुष्यता के जन्म पाने को सफल बना सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने शब्दों में बतलाया कि जिला मंत्री के रग-रग एवं नश नश में केवल और केवल सत्यता का ही वाश है एवं मानव कल्याणकर मार्गों का ही जिला मंत्री द्वारा हर समय उद्घोषित वाक्य ही इनके मुखारबिन्दु से अभिलक्षित होते हैं।इस आध्यात्म-दर्शन भरे वचनों के दरमियान आचार्य प्रकाशानन्द जी सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now