सत्य ही धर्म का मूल आधार और पूजा है सम्यक जैन
कामां सकल दिगंबर जैन समाज में 10 लक्षण धर्म पर पर्युषण पर्व के पंचम दिवस पर उत्तम सत्य धर्म की पूजा की गई और वही प्रथम अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य सौधर्म इंद्र दुलीचंद शीतल प्रसाद सोनू जैन परिवार को प्राप्त हुआ जिसमें आईपीएस चिराग जैन के नाम से भी की गई शांतिधारा जैन समाज के गौरव जैन निक्की ने बताया कि श्रवण संस्कृति संस्थान से आए सम्यक जैन ने अपने प्रवचन में कहा कि सत्य को बोलने वाला मनुष्य और सत्य को साधने वाले साधक से निकली वाणी स्वत सत्य हो जाती है जो आत्मा सबसे धर्म को अपनाते हैं वह शीघ्र इस संसार से तर कर परमात्मा बन जाता है सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र का नाम आज तक विख्यात है श्री चंद्र प्रभु जिनालय में आईपीएस चिराग जैन पुत्र धर्मेंद्र जैन डीग जन्मदिन के उपलक्ष में शांति धारा और शाय पुरस्कार वितरण किया गया और संगीत में मंगल आरती और प्रतियोगिता आयोजित की गई