बुलंद हौसलों के साथ प्रयास कीजिए, सफ़लता निश्चित है – नगीनलाल दोसी


बुलंद हौसलों के साथ प्रयास कीजिए, सफ़लता निश्चित है – नगीनलाल दोसी

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। बुलंद हौसलों के साथ अगर प्रयास किया जाए तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी क्योंकि किसी भी कार्य को करने से पहले हमारे मन को तैयार करना बहुत आवश्यक होता है,क्योंकि मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। यह विचार पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवम् जाने माने शिक्षाविद् नगीनलाल दोसी द्वारा पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रमणलाल राणा एवं विशिष्ठ अतिथि मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय कुशलगढ़ के सहायक आचार्य श्री कन्हैयालाल खांट, कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा बांसवाडा महेश पानेरी,पूर्व सरपंच भारतू भाई,व्याख्याता भरत बारिया रहे। समारोह में नन्हें बालकों ने अध्यापिका एंजेला बामनिया,संगीता भगोरा,मोनिका डोडियार एवं आशा अहारी के निर्देशन में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। सत्रपर्यन्त विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित पूर्व छात्रों एवं विद्यालय के शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र एवम् पुरस्कार देकर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच रमनलाल राणा, अभिभावक प्रकाश राणा,अनिल डामोर ने सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि देने की घोषणा कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 300 से अधिक अभिभावक जिसमें महिला अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन विनोद भाभोर एवं आभार ललित गायरी ने व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now