पारो माता द्वारा कार्तिक शुक्ल ग्यारस के अवसर पर होगा तुलसी विवाह का आयोजन


भीलवाड़ा। देवउठनी ग्यारस के अवसर पर पारो माता द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी भक्तगण आमंत्रित है। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें दिनांक 11 नवंबर को सायं 4.15 बजे लेडीज संगीत, सायं 5.15 बजे हल्दी–मेहंदी व माता की चौकी, रात्रि 9.15 बजे डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा, वहीं 12 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे बारात स्वागत वैभव नगर में भोजवानी परिवार के निवास स्थान पर होगी एवं दोपहर 12.15 बजे में शालीग्राम से तुलसी विवाह होगा एवं इसके पश्चात दोपहर 1.15 बजे फलाहार प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।पीताम्बर आसनानी ने बताया कि यह आयोजन दुर्गा माता मंदिर हरणी महादेव रोड भीलवाड़ा पर सम्पन्न होंगे।


यह भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किए देव तपोभूमि के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now