देवशयनी एकादशी पर विश्व हिंदू परिषद,दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की बहनों द्वारा माय सरोवर कॉलोनी में तुलसी के पौधे वितरित


कुशलगढ|हरियाला राजस्थान के उपलक्ष में आज देवशयनी एकादशी पर विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की बहनों द्वारा माय सरोवर कॉलोनी में तुलसी के पौधे वितरित किए गए और और सिंधु दर्शन यात्रा से आई हुई संगठन की बहनों का स्वागत किया गया भजन कीर्तन किए गए इस कार्यक्रम में मातृशक्ति जिला सयोजिका जय श्रीसोनी दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक मातृशक्ति नगर संयोग का नैना जैन जयवंती वैष्णव मोनिका वैष्णव मीनाक्षी वैष्णव निर्मला गृहस्ती और डोली गृहस्ती कौशल्या खत्री रेखा त्रिवेदी मुस्कान खत्री कुसुम जोशी शीतल भंडारी नैना जैन कल्पना जोशी राखी कंसारा वीणा पुरोहित अंजना मेठानी तेजा भाई दक प्रियंका वैष्णव आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के बाद लौटे भीलवाड़ा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now