सोलह साल की किशोरी के पेट से निकला ट्यूमर चंद्रा नर्सिंग होम शंकरगढ़ में किया गया सफल ऑपरेशन
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित चंद्रा नर्सिंग होम के डॉक्टर की टीम ने बुधवार को सफल ऑपरेशन करते हुए एक 16 साल की बच्ची के पेट से 5.5 00 पेल्विकन का ट्यूमर निकला । ट्यूमर को निकालने में ऑपरेशन 3 घंटे से अधिक तक चला। बताते चलें कि चंद्रा नर्सिंग होम में पिछले साल की तरह इस बार भी एक बार फिर नर्सिंग होम के डॉक्टरों द्वारा किसी मरीज के पेट से सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला गया है। नर्सिंग होम में आई यह बच्ची पिछले एक महीने से पेट के दर्द और सूजन से परेशान थी। सर्जिकल ओपीडी में डॉक्टर आरके सिंह ने महिला का सफल इलाज करवाया। इस ऑपरेशन में डॉक्टर आरके सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम एवं कुशल परिचारिकाओं और ओटी सहयोगियों ने साथ दिया। वरिष्ठ चिकित्सकों ने चंद्रा नर्सिंग होम की इस सफलता पर डॉक्टर आरके सिंह व उनकी टीम को बधाई दी ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।