एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत 7 लोग हुए घायल, रक्षाबंधन पर्व मनाने जा रहे थे रूपवास
भरतपुर- बयाना कस्बे के लाल दरवाजा ओवरब्रिज पर रविवार शाम ट्रक को बचाने के प्रयास में बेकाबू हुई टीयूवी कार पलट गई। हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल हुआ पूरा परिवार हिण्डौन के पिलुआ गांव का रहने वाला है। जो रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने रूपवास के गांव साद जा रहा था। घटना के तुरंत बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने पलटी कार को सीधा खड़ा किया और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलाई। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक हिंडौन के गांव पिलुआ निवासी सारद सिंह राजपूत (32) पुत्र बाबूसिंह रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ ससुराल साद (रूपवास) टीयूवी कार से जा रहा था। इसी दौरान बयाना के लाल दरवाजा ओवर ब्रिज पर सामने से आए ट्रक से बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार सारद सिंह राजपूत समेत उसकी पत्नी रानी (27), उसका बेटा कृष्णा (5), उसके परिवार की महिला राखी (25) पत्नी अतर सिंह चौहान, दिव्या (4) पुत्री अतर सिंह, अनीता (35) पत्नी जुगल राजपूत व उनका रिश्तेदार गांव खानखेड़ा निवासी अजीत (22) पुत्र रजूसिंह राजपूत घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी में उपचार चल रहा है। घटना के बाद मौके पर महिलाओं और बच्चों में चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर पुरानी चुंगी पर खड़े लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी को सीधाकर सभी लोगों को बाहर निकाला। बाद में सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली।