हिंदुस्तान ज़िक लिमिटेड पर गर्व
यह तिमाही कई उपलब्धियों से भरी रही! टीम ने शानदार परिणाम देने के लिए कड़ी मेहनत की है।
हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एशिया के पहले लो कार्बन जिंक- इकोज़ैन का लॉन्च किया गया-हरित जिंक को नवीकरणीय उर्जा के इस्तेमाल से बनाया जाता है, जिससे प्रति टन उत्पादन में कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन में काफी कमी आती है और कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने में मदद मिलती है।
ज़िक उर्जा रूपान्तरण के लिए मुख्य धातु के रूप में भी लोकप्रियता हासिल कर रहा है- हमने अमेरिकी बैटरी निर्माता AEsir के साथ साझेदारी की है जो ज़िंक पर आधारित बैटरियों के निर्माण में विशेषज्ञ है। ये बैटरियां लिथियम की बैटरियों की तुलना में किफ़ायती, पर्यावरण अनुकूल एवं सुरक्षित विकल्प हैं। हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड, AEsir को ज़िंक की आपूर्ति देता है और बैटरियों की विश्वस्तरीय मूल्य श्रृंखला में शामिल हो गया है।
पहली तिमाही में अब तक का सबसे अधिक खनित एवं संशोधित धातु- हमने इस तिमाही में धातु की बेहतर श्रेणी के साथ 263 केटी, खनित धातु का उत्पादन दर्ज किया। टीम उत्पादन की दक्षता में सुधार लाने और नई तकनीकों को शामिल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
अभी और भी कई उपलब्धियां हासिल करनी है! हिंदुस्तान ज़िक लिमिटेड की टीम को बधाई!

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।