श्रद्धाभक्ति पूर्वक मनाया “पूर्णिमा सत्संग” का बारहवां वार्षिकोत्सव


बांसवाड़ा | श्री सत्यनारायण कीर्तन मण्डल एवं श्री हनुमत चरित्र प्रचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के प्राचीन श्री सत्यनारायण मंदिर पर “पूर्णिमा सत्संग” का बारहवां वार्षिकोत्सव “भजन-किर्तन” के साथ श्रद्धाभक्ति पूर्वक मनाया गया, जिसमें किंकर कपिल जोशी माधव जोशी, गजेन्द्र पंड्या, चंद्रकान्त कंसारा, संजय जोशी, हितेश वैष्णव, संजय सेठिया, गिरीश जोशी और किशोर श्रीमाल ने भजन अर्पित किये।मोहित जायसवाल ने ढोलक, मनीष जोशी ने मंजीरे और अनुज कुमार तिवारी ने करताल पर संगत दी।इस अवसर पर श्री सत्यप्रभु को चंदिका धारण करवाई गई, आयोजन का समापन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ- ये जानकारी किंकर कपिल जोशी “हरि नन्दन” ने दी।


यह भी पढ़ें :  आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा शहर एवं ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now