दहेज उत्पीड़न मामले में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार


नदबई|विधान सभा के थाना उच्चैन पुलिस द्वारा दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी प्रदीप कुमार उ०नि० ने बताया कि दिनांक 06 अप्रैल 2024 को गांव विलानचटपुरा थाना उच्चैन निवासी सोनम पत्नी राजसिंह पुत्री शनी ने संगम बिहार थाना नेवसराय साउथ दिल्ली निवासी अपने ससुरालजनों के विरूद्ध दहेज के लिये प्रताडित कर घर से निकाल देने का एक मामला थाना उच्चैन पर पंजीवद्ध कराया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी पति राजसिंह व देवर रोताश कुमार पुत्रान हरिकिशन जाति कंजर निवासी संगम बिहार थाना नेवसराय साउथ दिल्ली को गिरफतार किया गया है।।


यह भी पढ़ें :  यूनियन की रेल प्रशासन के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now