राजकीय विद्यालय नदबई से लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार


राजकीय विद्यालय नदबई से लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

नदबईः-नदबई थाना पुलिस ने विगत तीन माह पूर्व कस्बा नदबई स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्थित मोबाइल वितरण कैंप कार्यालय से अज्ञात चोरों द्वारा लैपटॉप सहित अन्य उपकरण चोरी कर ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24 सितंबर 2023 को गांव बरौलीछार थाना नदबई निवासी राकेश कुमार पुत्र कपूरचन्द हाल प्रोपराईटर जय दादी माँ लोजिस्टिक ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध राजकीय विघालय नदबई से लैपटॉप, स्केनर व अन्य सामान को चोरी कर ले जाने का एक मामला थाना नदबई पर दर्ज कराया गया था। उक्त मामले में नदबई थाने के सहायक उप निरीक्षक रमेशचन्द द्वारा दौराने अनुसंधान उक्त मामले में चोरी के आरोपी रूपेश उर्फ ओपी पुत्र गंगाराम उम्र 24 साल जाति पुजारी व अशोक पुत्र रामनिवास उम्र 24 साल जाति बंजारा निवासी कासगंज रोड कस्वा नदबई को गिरफतार किया गया है।।


यह भी पढ़ें :  समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में हिट एंड रन मीटिंग का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now