आकाशीय बिजली के गिरने से दो जानवरों की मौत

Support us By Sharing

आकाशीय बिजली के गिरने से दो जानवरों की मौत

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास निरंतर मूसलाधार बारिश व बिजली की गर्जना के चलते नैनीताल सरोवर नगरी से लगभग 20 कलोमीटर दूर मंगोली गांव में आकाशीय बिजली के कहर से दो गाय की मौत हो गई। जबकि गौशाला जलकर खाक हो गई।
वहीं मूसलाधार बारिश के कारण कई ग्रामीण मार्ग बाधित हो गये साथ ही कई स्थानों पर पहाड़ो से पत्थर लुढ़कने के भी समाचार मिल रहे हैं। अलबत्ता कहि कोई जनहानि का समाचार नही मिला हुआ है।
नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में मंगोली स्टेशन के समीप तल्ला मंगोली गांव में थान सिंह का निवास है।
थान सिंह गाय पालते हैं जिसके कारण उनके पास एक गौशाला भी बनी है।
तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात के बीच बादलों की गड़गड़ाहट और आकाशीय बिजली की चमक भी देखने को मिल रही है।
थान सिंह के गौशाला में तड़के सवेरे आकाशीय बिजली गिरने से सबकुछ जलकर राख हो गया। वहां मौजूद, दो गाय भी इस हादसे में शिकार हो गई और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
आकाशीय बिजली का प्रहार इतना भयावह था कि गौशाला की धज्जियां उड़ा गई। गौशाला के भीतर बैठी गाय जस के तस जलकर भस्म हो गई।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *