2 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 41 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार


सवाई माधोपुर 20 मई। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देषन मे नीलकमल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली व सीताराम मीना पुलिस उपाधीक्षक वृत बामनवास व उदय सिंह पुलिस उपाधीक्षक वृत शहर सवाईमाधोपुर के निकट सुपरवीजन एवं थानाधिकारी राकेश कुमार शर्मा पु0नि0 के नेतृत्व में विशेष टीम गठन कर पुलिस थाना बामनवास द्वारा ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवादी मोहर सिंह पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी रामसिंहपुरा थाना बामनवास को 2 करोड़ रूपये का लोन दिलाने एवं 50 प्रतिशत की सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पे एवं अन्य माध्यमों से करीब 41 लाख रूपये की ठगी की। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया। एक आरोपी महेन्द्र पुत्र राजूराम जाट उम्र 27 साल निवासी सोनेली थाना रोल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना स्तर पर टीम का गठन कर नौसाद खान स0उ0नि0 मय जाप्ता द्वारा वांछित आरोपीयान की तलाश मण्डावरी, लालसोट, जयपुर करते हुये आरोपी की लोकेशन नागौर होने पर नागोर पुलिस से इमदाद प्राप्त कर साईबर तकनीकी व मोबाईल की लोकेशन के आधार पर आरोपियों को दस्तयाब कर अनुसंधान अधिकारी उदय सिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर द्वारा अपने कार्यालय पर अनुसंधान के बाद 19 मई को आरोपियों रामावतार उर्फ रामसा पुत्र जिमनाराम जाट उम्र 20 साल तथा मूलाराम भांबू उर्फ मुन्ना पुत्र संग्राम भांबू निवासियान सोनेली थाना रोल जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से ठगी के रूपयो की बरामदगी के प्रयास व अनुसंधान जारी है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उदय सिंह आरपीएस सी.ओ शहर सवाईमाधोपुर, बामनवास थाने के राकेश शर्मा पु०नि०, नौसाद खान सउनि. तथा चैन सिंह कानि. शामिल थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now