फर्जी आर्मी अफसर बनकर ठगी करने के मामले में दो गिरफ्तार


सवाई माधोपुर 10 नवम्बर। जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने (सीआरपीएफ) आर्मी ऑफिसर बनकर फर्नीचर बेचने के नाम पर 40 हजार की ठगी करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे दो आरोपियों तामरिया चाकसू निवासी अशोक मीणा व रामदत्तपुरा कालवाड़ जयपुर निवासी राकेश मीणा को गिरफ्तार किया है।
चौथ का बरवाड़ा थाना अधिकारी हरभान सिंह ने बताया की वर्ष 2023 में टापुर निवासी रामराय चौधरी द्वारा थाने में आईटी एक मे एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे बताया गया कि आईपीएस पंकज चौधरी की फेसबुक से एक मैसेज आया कि तुम्हारे नंबर सेंड करो। आईपीएस पंकज चौधरी क्षेत्र शिवाड़ आये हुवे थे जिनके कारण उनसे मेरी अच्छी जानकारी थी। उनकी आईडी देखकर मैंने अपने नंबर सेंड कर दिये। इसके बाद मैसेज आया कि मेरा एक मित्र सीआरपीएफ आर्मी में ऑफिसर है। जिसका स्थानांतरण हो जाने के कारण वह अपना सामान बेचना चाहता है। तुम्हें यदि सामान पसंद आए तो उससे बात कर लेना। इसके बाद आरोपी ने उसके पास फोन किया तथा कहा कि मेरे पास टीवी, फ्रिज एवं फर्नीचर का अन्य सामान है। जिसकी कीमत 80 हजार है। मुझे तुरंत समान बेचना है। ऐसे में आधा पैसा 40 हजार दे दो। सामान आने के बाद बाकी का पैसा दे देना। आरोपी के विश्वास में आकर उसने अपने मित्र के फोन से 40 हजार की राशि फोन पे कर दी। जब मैंने वापस फोन किया तो उसने कहा कि आपका सामान पैक हो रहा है। पते के लिए आधार कार्ड भेज दो। समान नहीं आने पर फिर फोन किया तो उसने कहा की आर्मी का नियम है कि पूरा पैसा आने के बाद ही सामान दिया जाएगा। जिस पर उसे शक हुआ तथा बाद में आरोपी ने फोन बंद कर लिया।
थाना अधिकरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। ऐसे में अब जाकर पुलिस को सफलता मिली है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जयपुर के पास स्थित एक पोस्ट ऑफिस का नंबर दिया था। जिस पर पीड़ित ने पैसे डाले थे। दोनों आरोपीयो द्वारा इसी पोस्ट ऑफिस से पैसे निकाले गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now