घायलों की हालत गंभीर होने पर भरतपुर किया रेफर
कृषि उपज मंडी के पास की है घटना
नदबई|डहरा सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह कृषि उपज मंडी के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बुजुर्ग और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से नदबई के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नदबई के गांव बैलारा निवासी 65 वर्षीय किशनस्वरूप पुत्र खिल्लीराम, अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उसी समय, गांव दांतलौठी निवासी 26 वर्षीय तेज सिंह पुत्र हरिसिंह, अपनी मोटरसाइकिल से नदबई से जनूथर की ओर जा रहा था। सुबह के समय नदबई-डहरा मार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास दोनों मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। भिड़ंत में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति का जायजा लिया। चिकित्सकों के अनुसार, बुजुर्ग किशनस्वरूप के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि युवक तेज सिंह के पैर में गंभीर चोटें हैं। दोनों की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भरतपुर रेफर कर दिया गया।