कंचन बाई नाबेडा के नेत्र से दो नैत्रहीन देख पायेंगे दुनिया


मानव सेवा के लिए नाबेडा परिवार के सदस्यों ने किया नेत्रदान का सेवा कार्य, श्री प्राज्ञ नवयुवक मंडल का रहा विशेष सहयोग

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री प्राज्ञ नवयुवक मंडल की प्रेरणा पाकर परिवार में मौत होने पर परिजनों ने मृतक का नेत्रदान करवाया। शाखा के सुभाष डोसी ने बताया कि कंचन देवी नाबेडा पत्नी स्व.नोरतमल नाबेडा उम्र 70 वर्ष का नेत्रदान हुआ। उनके निधन पर उनके पुत्र संजीव नाबेडा एवं परिजनों ने नेत्रदान कराया। वरिष्ठ लायन एसएल लढ़ा ने बताया कि नेत्रदान संसार का सबसे बड़ा दान होता है। नेत्रदान से दुनिया में दो नेत्रहीन को रोशनी मिलती है। धन्य हैं वह पुण्य आत्मा, जिसने अपने नेत्रों का दान कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को अपने नेत्रों से देखने का वरदान दिया है। लायंस आई हॉस्पिटल को-ऑर्डिनेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के अजहरुद्दीन अशरफी आई बैंक टेक्नीशियन ने उनके घर आरके कॉलोनी पहुंचकर कार्निया उत्सर्जन कर आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर प्रत्यारोपण हेतु भेजा गया। परिजनों को खुशी है कि इन नेत्रों से दो व्यक्तियों को नेत्रज्योति मिल सकेगी। नेत्रदान में श्री प्राज्ञ नवयुवक मंडल के सुभाष डोसी, दिनेश डांगी प्रकाश बाबेल व लायंस आई हॉस्पिटल के एसएल लढ़ा, पिंकी सिंधी, सौरभ शर्मा, का विशेष सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now