ट्रक के नीचे दबने से दो भाइयों की मौत B.Ed. का फॉर्म भरने गए थे, 45 मिनट तक दबे रहे शव
भरतपुर में डीग जिले के रहने वाले दो भाइयों की हरियाणा के होडल में मौत हो गई। दो भाइयों के ऊपर गेहूं से भरा ट्रक पलट गया। दोनों भाइयों को शव 45 मिनट तक ट्रक के नीचे दबे रहे।
जानकारी के अनुसार दोनों भाई डीग जिले के कामां के रामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले थे। ब्रजेश तिवारी ने बताया कि उनका बेटा अमन तिवारी (20) और भांजा गोलू (22) निवासी नंद गांव दोनों बाइक से होडल गए थे। वह दोनों होडल के वीएन कॉलेज से B.ED. करना चाहते थे। दोनों भाई फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गए थे।
इस दौरान जब वह फॉर्म भरकर कामां की तरफ लौट रहे थे तो, वह पलवान नेशनल हाईवे 19 पर गोढोता चौराहे के पास अचानक बगल से जा रहा गेहूं के कट्टों से भरा ट्रक पलट गया। जिसके नीचे दोनों भाई दब गए, जिससे मौत हो गई।
मृतक अमन तिवारी के साथ उसकी भुआ का लड़का भी था, जो इस हादसे का शिकार हो गया।होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि, सोमवार की शाम एक गेहूं के कट्टों से भरा ट्रक नेशनल हाईवे-19 पर पलवल की तरफ से कोसीकलां की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक गोढोता चौराहे पर पहुंचा। तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।इस दौरान अमित और गोलू दोनों सड़क किनारे खड़े हो होकर बात कर रहे थे कि अचानक ट्रक दोनों पर पलट गया। ये हादसा देखते ही आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और शवों को बाहर निकाला।
दोनों की पहचान होने के बाद हरियाणा पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पलवल हॉस्पिटल में दोनों के शवों को रखवाया गया है।।