बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के लाखनपुर -पाचेंलास गांव में खेत की रखवाली कर रहे दो भाइयों की शनिवार रात्रि को विद्युत करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं शवो को सवाई माधोपुर जिला चिकित्सालय लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखनपुर- पांचोलास गांव निवासी रमेश चंद व कन्हैयालाल बैरवा दोनों भाई प्रतिदिन की तरह शनिवार रात्रि को भी खेत पर फसल की रखवाली करने गए हुए थे इसी दौरान विद्युत पोल के सेफ्टी तार से करंट आ गया जिससे रमेश चंद चिपक गया उसके चिल्लाने पर उसका भाई कन्हैयालाल उसे बचाने गया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया दोनों भाइयों की मौत हो गई।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।