बहरामदा राजकीय सीनियर विद्यालय में कुसुम हेल्थ केयर की ओर से हुआ दो कक्षा-कक्ष का निर्माण


समारोह में प्रधान ने कहा-पेयजल समस्या पर हैडपंप की घोषणा कर अन्य समस्याओं का होगा समाधान

नदबई| नदबई क्षेत्र के गांव बहरामदा के राजकीय सीनियर विद्यालय में कुसुम हेल्थ केयर की ओर से करीब २५ लाख रुपए की लागत से निर्माण दो कक्षा-कक्ष का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कक्षा-कक्ष का शुभारम्भ प्रधान मुन्नीदेवी, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह, हेल्थ केयर कम्पनी प्रतिनिधी प्रदीप गर्ग, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी समसा अनित कुमार, सरपंच गीता व बृज विश्वविद्यालय प्रोफेसर निरंजन कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए किया।
इससे पहले प्रधानाचार्य मधुवाला दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षक व ग्रामीणों ने भामाशाह सहित जनप्रतिनिधियों का माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंट करते हुए अभिनंदन किया। बाद में प्रधान मुन्नीदेवी ने विद्यार्थियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए हैडपंप लगाने को कहा। वही, अन्य समस्याओं को लेकर भामाशाहों के सहयोग से हरसंभव समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह, हजारीलाल शर्मा, शांतिस्वरूप गुप्ता, योगेश देशवाल, वेदप्रकाश पाठक, नरेश शर्मा, गोपाल मीणा, बाबूलाल शर्मा, विक्रम मीणा आदि मौजूद रहे। समारोह का संचालन यादवचंद लवानिया ने किया।


यह भी पढ़ें :  नगर परिषद ने पकड़ी 150 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियां, वाहन भी किया जब्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now