गौसेवकों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी, एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग
नदबई, 17 जनवरी।कस्बे में हंसू की पोखर के समीप खेत में फसल सुरक्षा के लिए डाली विद्युत लाइन की चपेट से दो बेसहारा गौवंश की मौत हो गई। विद्युत लाइन की चपेट से दो गौवंश की मौत होने पर गौसेवकों ने नगर पालिका सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। वही, एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बेसहारा गौवंश को गौशाला भिजवाने व खेत में डाली विद्युत लाइन से गौवंश की मौत होने पर कार्रवाई करने की मांग की। बाद में नगर पालिका व विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर जांच पडताल की। वही, पशु चिकित्सा टीम ने मौके पर ही मृतक गौवंश का पोस्टमार्टम किया।
गौरतलब है कि, विगत एक माह में रेलवे पटरी समीप ट्रेन की चपेट से करीब एक दर्जन गौवंश की मौत हो गई तो मुख्य बाजार में खुले नालों में गिरने से कई गौवंश घायल हो गए। इतना ही नही कोहरे में सड़क के बीच बेसहारा गौवंश से आए दिन वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहे। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारियों ने महज कागजी प्रक्रिया कर चुप्पी साध रखी है। देर रात एक बार फिर विद्युत लाइन की चपेट से दो गौवंश की मौत होने पर गौसेवकों ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। बाद में एसडीएम ने समझाइस करते हुए शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया।