कुशलगढ़। कुशलगढ़ क्षेत्र के पाटी गांव में दो गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि एक अन्य गाय बीमार पाई गई। प्रारंभिक जांच में फूड पॉयज़निंग को इसका संभावित कारण माना जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों में चिंता और दुःख का माहौल है।जानकारी मिलने पर श्री आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति कुशलगढ़ ने तत्परता दिखाते हुए पशु चिकित्सा विभाग कुशलगढ़ और हेल्पलाइन 1962 पर संपर्क कर सहायता मांगी। विभाग की ओर से तीन पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुँची और बीमार गाय और बेल का उपचार किया।जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। मृत गायों के मालिक कमला पुना डामोर और बापुरा मानसिंह गरासिया हैं, जबकि बीमार हुई बैल दिल्लू मानसिंह गरासिया की बताई जा रही है। गांव वासियों का कहना है कि गांव के पास स्थित डंपिंग यार्ड में रोज़ाना फेंका जाने वाला बासी खाना और कचरा खाने के कारण ही ये गायें बीमार हुई हैं। हालांकि यह केवल आशंका के आधार पर कहा जा रहा है, इसकी पुष्टि पशु चिकित्सकों द्वारा की जा रही है।आदित्य गौ रक्षा सेवा समिति और ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए और पशुओं की देखभाल व सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।