पांच-पांच हजार रुपए के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार


पांच-पांच हजार रुपए के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

नदबई, ९ फरवरी। पुलिस ने हत्या प्रयास के मामलें में फरार पांच हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नदबई क्षेत्र के गांव बैलारा निवासी यदुनाथ सिंह उर्फ जख्खड़ पुत्र माधोसिंह को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी ने क्षेत्र के गांव बैलारा निवासी ओमप्रकाश सिंह के साथ आपसी विवाद में मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। लेकिन, सुराग नही लगने पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। बाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उधर, लखनपुर थाना पुलिस ने करीब एक साल पहले ट्रैक्टर चोरी के मामलें में फरार पांच हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार हलैना थाना क्षेत्र के गांव मूडिया जाट निवासी प्यार सिंह पुत्र हरफूल मीणा को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी १ जनवरी २०२३ को भरकऊ निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह के मकान से ट्रैक्टर चोरी कर फरार हो गया। बाद में गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया। इसी प्रकार पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामलें में लुहासा निवासी धर्मसिंह जाटव पुत्र रामजीलाल जाटव को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें :  स्कूली बच्चों ने किया जन औषधि केंद्र का अवलोकन

बाइक रैली से दिया जागरुकता का संदेश

नदबई, ९ फरवरी। मतदाता जागरुकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने मुख्य बाजार में बाइक रैली निकालते हुए मतदाताओं को जागरुकता का संदेश दिया। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर एसडीएम गंगाधर मीणा ने हरी झण्डी दिखाते हुए बाइक रैली को रवाना किया। बाद में रैली में शामिल अधिकारी व कर्मचारी हाथों में स्लोंगन लेकर मुख्य बाजार में नवीन मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश देते हुए जागरुक करते नजर आए। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, सीबीईओ मुकुट सिंह गुर्जर, एसीबीईओ सुरेश भातरा सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now